Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Metro Rail – Ek Uttam Sadhan” “मेट्रो रेल- एक उत्तम साधन” for Class 10, 12 Examination.
मेट्रो रेल- एक उत्तम साधन (Metro Rail – Ek Uttam Sadhan)
मेट्रो को दिल्ली की महारानी की संज्ञा दी गई है। इसने दिल्ली की परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिया है। यह अत्यंत ही आरामदेह और वातानुकूलित भी है। इससे समय की बचत तो होती ही है, यात्रा भी सुरक्षित रहती है। दिल्ली मेट्रो का प्रारंभ 25 दिसंबर 2002 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा पहली मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर की गई। मेट्रो में आटोमैटिक टेन प्रोटक्शन सिस्टम लगाया गया है ताकि यह हर दो मिनट के बाद चलाई जा सके। सभी मेट्रों स्टेशन आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस हैं। रेलों के अवागमन की जानकारी और अन्य सूचनाएँ सतत् दी जाती हैं। यहाँ स्मार्ट कार्ड की भी सुविधा है। इससे बार-बार टिकट खरीदने के झंझट से मुक्ति मिलती है तथा किराए में 10 प्रतिशत की छूट भी मिलती है। मेट्रो रेल ने दिल्ली के यातायात की सूरत ही बदल दी है।