Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Meri Kaksha Ka Monitor”, “मेरी कक्षा का मॉनीटर” Complete Essay for Class 9, 10, 12 Students.
मेरी कक्षा का मॉनीटर
Meri Kaksha Ka Monitor
मैं कक्षा सात का छात्र हैं। मेरी कक्षा में 35 विदयार्थी हैं। किंतु मेरी कक्षा में मेरा सबसे अच्छा मित्र मोहन सिंह है। वह कक्षा के सर्वाधिक मेधावी छात्रों में से एक है। वह कक्षा का मॉनीटर भी है। वह अत्यंत बदधिमान. शिष्ट तथा आज्ञाकारी छात्र है। वह पढ़ने में ही नहीं बल्कि खेलों में भी प्रवीण है। वह विद्यालय की जूनियर हॉकी तथा क्रिकेट टीम का सदस्य है। वह निबंध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी भाग लेता है। जब अध्यापक कक्षा में नहीं होते हैं तो वह कक्षा की देखभाल करता है तथा छात्रों को शोर आदि करने से रोकता है। वह स्वयं शिष्ट छात्र हैं। अतः अन्य छात्र भी उससे प्रभावित रहते हैं। इसीलिए वह कक्षा पर अच्छी तरह नियंत्रण रखता है।
वह सदैव साफ कपड़े पहनकर विद्यालय आता है। वह स्वयं तो मन लगाकर पढ़ता ही है तथा अन्य छात्रों को गहन अध्ययन करने की प्रेरणा देता है। उसकी लिखाई भी अत्यंत सुंदर है। वह सदैव समय पर विद्यालय आता है तथा प्रात: प्रार्थना में भाग लेता है। वह कभी अनियमित रूप से विद्यालय से अनुपस्थित नहीं होता है। वह एक आदर्श विद्यार्थी है। विद्यालय के अध्यापक तथा प्रधानाचार्य ही नहीं बल्कि सहपाठी भी उससे अत्यंत प्रसन्न रहते हैं। इस वर्ष का श्रेष्ठ मॉनीटर का पुरस्कार उसे ही मिला है। वह कक्षा के सभी छात्रों का अच्छा मित्र है किंतु वह कक्षा में अनुशासन के प्रति सदैव सचेत रहता है। वह किसी छात्र को अनुशासन नहीं तोड़ने देता। उसके इन्हीं गुणों के कारण मैं उसे पसंद करता हूँ। वह अच्छा मॉनीटर ही नहीं आदर्श विद्यार्थी भी है।