Hindi Essay/Paragraph/Speech on “Jacqueline Kennedy Onassis” , ”जैकलिन कैनेडी ” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
जैकलिन कैनेडी
Jacqueline Kennedy Onassis
अमरीका : ‘फर्स्ट लेडी ऑफ फैशन’
जन्म : 1929
जैकलिन कैनेडी का जन्म 28 जुलाई, 1929 को अमरीका में हुआ था। बचपन में वह बेहद शर्मीली थीं। कॉलेज की पढ़ाई से निपटने के बाद वह पेरिस चली गई। वहां उन्होंने फ्रांसीसी भाषा और इतिहास का अध्ययन किया और ‘वाशिंगटन टाइम्स हेराल्ड’ में रिपोर्टर की नौकरी कर ली। सन् 1952 में उनकी भेट जॉन कैनेडी से हुई। अगले वर्ष 12 सितंबर, 1953 को दोनों ने विवाह कर लिया और इस तरह जैकलीन को अमरीका की ‘फर्स्ट लेडी’ बनने का गौरव प्राप्त हुआ। जैकी ने ‘प्रोफाइल्स इन करेज’ नामक पुस्तक लिखने में जॉन कैनेडी की मदद की थी। इस पुस्तक को बाद में ‘पुलित्जर एवार्ड’ प्राप्त हुआ। सन् 1960 में जॉन कैनेडी के अमरीकी राष्ट्रपति बनने से पहले जैकलिन अपने प्रेम-प्रसंगों, ड्रेस डिजाइनों तथा ग्लैमरस व्यक्तित्व के कारण विश्वभर में चर्चित हो चुकी थीं। उन्हें ‘फर्स्ट लेडी ऑफ फैशन’ भी कहा जाने लगा।
22 नवंबर, 1963 को जॉन केनेडी की हत्या हो गई, परन्तु इससे जैकी के मिजाज में कोई अंतर नहीं आया। वह 20 अक्टूबर, 1968 को एक यूनानी अरबपति व्यवसायी एरिस्टोटल ओनासिस से विवाह रचा बैठी। ओनासिस जैकी पर हर वर्ष लगभग डेढ़ करोड़ डॉलर खर्च करता था। स्वयूँ जैकी उसके ‘क्रिस्टीना’ नामक आलीशान और बेशकीमती जहाज पर ऐश्वर्य के साथ रहने लगी। सन् 1975 में ओनासिस की मृत्यु हो गई। बाद में जैकी लाखों डॉलर लेकर ओनासिस के खानदान से अलग हो गई। जैकी को मॉडलिंग के लिए करोड़ों रुपये के प्रस्ताव भी मिले, जिन्हें उसने ठुकरा दिया।
जैकलिन कैनेडी की गणना दुनिया की सुंदर, फैशनेबुल और स्वच्छंदतावादी महिलाओं में की जाती है। वह समय-समय पर चर्चाओं का केंद्र बनती रही हैं। सन् 1962 और सन् 1984 में वह भारत आयी थी।