Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Hospital ka Drishya” , ”अस्पताल का दृश्य” Complete Essay for Class 10, Class 12 and Graduation Classes.
अस्पताल का दृश्य
Hospital ka Drishya
अस्पताल वह स्थान है जहां बीमार व्यक्तियों को इलाज के लिए लाया जाता है। यह दर्द तथा दुःख वाला स्थान है। कोई भी यहां मुस्कुराते हुए नहीं आता। किन्तु हालात हमें यहां आने के लिए मजबूर करते हैं। पिछले महीने मुझे स्थानीय सिविल अस्पताल में जाने का मौका मिला। मुझे अपने एक दोस्त का हाल-चाल पता करने जाना था जो वहां भर्ती था। वह कुछ दिन पहले एक दुर्घटना का शिकार हो गया था तथा वहां से अपना इलाज करवा रहा था।
जब मैं अस्पताल पहुंचा तो वहां से एक अजीब सी गंध आ रही थी। निकास की व्यवस्था अच्छी नहीं थी। विभिन्न कोनों पर इस्तेमाल की हुई सूइयां तथा खून से भरी हुई पट्टियां फेंकी हुई थीं। मैं मरीजों के वार्ड में गया। वह वहां नहीं था। फिर मैंने उसको दिए कमरे के बारे में पता किया। मुझे बताया गया कि वह एक निजी कमरे में है। मेरा दोस्त मुझे देख कर बहुत खुश हुआ।
वहां उसके माता-पिता, भाई तथा बहन भी थे। मैंने उन्हें यह कह कर हाँसला दिया कि दुःख और सुख तो इस जीवन का एक हिस्सा हैं। दुर्घटनाएँ भी अक्सर हो जाती हैं। किन्तु उन्हें अपना दिल नहीं छोड़ना चाहिए। हमें पूरी हिम्मत तथा हाँसले से उसका सामना करना चाहिए। मैंने अपने दोस्त को खुश करने का प्रयास किया। मैं उसके लिए कुछ फल लेकर गया। उसने मेरा धन्यवाद किया।
मैंने डाक्टर से मिलकर अपने दोस्त की सेहत के बारे में पूछा। वह बहुत प्यार से बोलता था। उसने मुझे बताया कि मेरा दोस्त शीघ्रता से ठीक हो रहा है। उसने यह भी बताया कि एक या दो दिन तक उसे छुट्टी मिल जाएगी। मैंने अपने दोस्त के साथ एक घंटा बिताया। इसी दौरान दो नर्से वहां आ गईं। वे वर्दी पहने हुए थीं। एक ने मेरे दोस्त का बुखार जांचा तथा दुसरी ने उसे दवाई दी। मैंने अपने दोस्त के लिए जल्दी से ठीक होने की कामना की। उसके साथ अच्छा समय बिता कर मैं घर लौट आया।