Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Computer : Hamara Mitra” “कंम्प्यूटर : हमारा मित्र” for Class 10, 12 Examination.
कंम्प्यूटर : हमारा मित्र (Computer : Hamara Mitra)
कंप्यूटर एक आधुनिक तकनीक है जो अपनी मेमोरी में ढेर सारे डाटा को सुरक्षित रखने की दक्षता रखता है। ये बेहद ही भरोसेमंद और इस्तेमाल में भी आसान है। कंप्यूटर के माध्यम से कोई भी सूचना पल भर में प्राप्त किया जा सकता है। विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट या शिक्षा संबंधी कार्य इसकी मदद से तुरंत कर सकते हैं। वे अपने कौशल में निखार ला सकते हैं। आज स्कूल, कॉलेज और दूसरे शिक्षण संस्थानों में भारत सरकार द्वारा कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य बना दिया गया है। इसमें दक्षता नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन, सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन और हार्डवेयर मेंटनेंस आदि उच्च शिक्षा का प्रावधान है। आज कंप्यूटर हमारा मित्र बन चुका है। आज इसका इस्तेमाल हर क्षेत्र में, व्यवसाय में हो रहा है। इंटरनेट के साथ सूचना तकनीक के लिए हम इसी पर निर्भर हो चुके हैं। ये विद्यार्थियों के कौशल विकास में बढ़ोत्तरी के साथ भविष्य निर्धारण में भी सहायक होता है। आज कंप्यूटर के कारण विद्यार्थी अपने आप को प्रभावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत कर पाते हैं ।