Hindi Essay/Paragraph/Speech on “Amitabh Bachchan ” , ”अमिताभ बच्चन” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan
भारत : हिंदी फिल्म संसार का शहंशाह
जन्म : 1943
हिंदी फिल्म जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन भारत के सबसे सफल, लोकप्रिय तथा सबसे
ज्यादा समय तक ‘सुपर स्टार’ (अब ‘मेगास्टार’) रहने का गौरव पाने वाले अभिनेता हैं। उन्हें बेशमार सफलताओं के कारण ‘वन मैन इंडस्ट्री’ कहा जाता है।
अमिताभ बच्चन हिंदी के प्रख्यात छायावादी कवि हरिवंश राय बच्चन के पुत्र हैं। उनका जन्म सन् 1943 में इलाहाबाद में हुआ था। मशहूर लेखक-निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास ने उन्हें अपनी फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ (1969) में ब्रेक दिया। इसके बाद उन्हें ‘आनंद’ (1970) व ‘नमक हराम’ (1973) में उस दौर के सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ उत्कष्ट अभिनय करने के लिए पहचाना गया। लेकिन ‘जंजीर’ (1973) से उन्हें ‘एंग्री यूँग मैन’ की ऐतिहासिक इमेज मिली। ‘आनंद’ में राजेश खन्ना एवं ‘शक्ति’ (1982) में दिलीप कुमार पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर उन्होंने हिंदी सिनेमा पर अपना एकछत्र साम्राज्य स्थापित कर लिया। अपने समय की प्रख्यात अभिनेत्री जया भादुड़ी उनकी पत्नी हैं। अमिताभ बच्चन को ‘फिल्म फेयर पुरस्कार’, राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘पद्मश्री’ आदि मान-सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। उनपर बी.बी.सी. ने एक विशेष वृत्तचित्र भी बनाया है। वह सन् 1985 में इलाहाबाद से लोक सभा के लिए चुने गए थे, परन्तु वे राजनीति में अपने झंडे नहीं गाड़ पाए।
अमिताभ बच्चन की सबसे सफल फिल्में हैं: ‘आनंद’ (1970), ‘नमक हराम’ (1973), ‘अभिमान’ (1973), ‘मिली’ (1975), ‘दीवार’, ‘शोले’ (1975), ‘अमर अकबर एंथोनी’ (1977), ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (1978), ‘त्रिशूल’ (1978), ‘सिलसिला’ (1981), ‘शक्ति’ (1982), ‘अग्निपथ’ । (1990) आदि।
अमिताभ बच्चन की हर फिल्म भारत ही नहीं, वरन एशिया, यूरोप, अफ्रीका एवं अमरीका के बहुत-से देशों में बसे लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय रहती हैं। ‘खई के पान बनारस वाला’ (डॉन) से लेकर ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ (हम) तक उनके फिल्मी नृत्य ‘क्रेज़’ बने।
विश्व सिनेमा में अभिनेता के रूप में अमिताभ भारत का नेतृत्व करते हैं। उनका स्थान मार्लन ब्रांडो, शान कोनेरी, केरी ग्रांट आदि से किसी प्रकार कम नहीं है। एक अनुमान क अनुसार अमिताभ बच्चन पिछले 50 वर्षों की सबसे चर्चित एवं लोकप्रिय फ़िल्मी हस्ती हैं।