Hindi Essay, Paragraph, Speech on “Mobile Kranti”, “मोबाइल क्रांति” Complete Essay for Class 9, 10, 12 Students.
मोबाइल क्रांति
Mobile Kranti
आजकल मोबाइल से कौन परिचित नहीं है? देहातों में कम किंतु शहरों का बच्चा-बच्चा इससे परिचित है। भारत में मोबाइल का प्रचलन बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखकर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि भारत जल्द ही इस मामले में संसार के अन्य देशों को बहुत पीछे छोड़ देगा। सस्ते मोबाइल सेट बाजार में आने और कॉल दरों में लगातार हो रही कमी से भारतीय मोबाइल फोन ने बाजार में एक क्रांति ला दी है। देश में मोबाइल की स्थिति यह है कि धनी लोगों के हाथ में नहीं बल्कि आज हर साधारण से साधारण आदमी तक के हाथों में मोबाइल है। बड़े-बड़े शहर हो अथवा गाँव हो, सब जगह मोबाइल का प्रवेश हो चुका है। बाजार का रुख देखकर ऐसा लगता है कि आगामी एक-दो वर्षों में ही भारत अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा।
मोबाइल एक सुविधा है न कि मनोरंजन का साधारण खिलौना। इसके बढ़ते प्रचलन से समस्त विश्व में भारी खतरा उपस्थित हो गया है। कम उम्र के बच्चे इसका गलत प्रयोग करने लगे हैं। कैमरे वाले मोबाइल से लिए गए अश्लील फोटोग्राफ्स की इंटरनेट पर बिक्री की जा रही है। धोखाधड़ी भरे ऑफर, आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका प्रमुख हो रही है। अब इसके दुरुपयोग और खतरों की ओर सरकार का ध्यान गया है। वह इसके दुरुपयोग को रोकने के विविध प्रयास में लगी है। मोबाइल एक सुविधा है और सही तरह से प्रयोग करने से यह हमारे लिए वरदान से कम नहीं है।