Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Essay, Paragraph on “भारत शांतिप्रिय देश”, “Bharat Shanti Priya Desh” Complete Essay for Students of Class 9, 10 and 12 Exam.
Hindi Essay, Paragraph on “भारत शांतिप्रिय देश”, “Bharat Shanti Priya Desh” Complete Essay for Students of Class 9, 10 and 12 Exam.
भारत शांतिप्रिय देश
Bharat Shanti Priya Desh
विश्व शांति का उपासक
विश्वबंधुत्व का भाव
समस्याओं का शांतिप्रिय समाधान।
भारत विश्व के उन प्राचीनतम देशों में से है जो आज तक जीवित हैं। भारतीय संस्कृति की अक्षुण्ण धारा आज भी प्रवाहित है। इसका कारण है-मूल्यों में विश्वास। भारत में सत्य, अहिंसा, त्याग, प्रेम, परोपकार जैसे जीवनमूल्य सदा से चले आ रहे हैं। देश में अनेक धार्मिक आंदोलन हुए। सबका एक ही लक्ष्य इन मूल्यों को स्थापित करना था। यहाँ ‘जियो और जीने दो’ की भावना है। यहाँ कभी दूसरे पर हमला नहीं किया जाता। यहाँ सदैव शांति से रहने की प्रेरणा दी जाती है। राम, बुद्ध, अशोक, गांधी आदि का जीवन शांतिपूर्ण जीवन जीने का संदेश देती है।