Hindi Essay on “Jeevan me Anushasan ka Mahatva ”, “जीवन में अनुशासन का महत्त्व” Complete Essay, Paragraph, Speech for Class 7, 8, 9, 10, 12 Students.
जीवन में अनुशासन का महत्त्व
Jeevan me Anushasan ka Mahatva
निबंध नंबर :- 01
नियमबद्ध और नियन्त्रण में रह कर कार्य करना अनुशासन कहलाता है। अनुशासन मानव जीवन का एक परम आवश्यक और महत्वपूर्ण अंग है। मानव जीवन में अनुशासन का होना अति आवश्यक है। समाज का कोई भी अंग जब अनुशासनहीन हो जाता है तो अव्यवस्था फैल जाती है। विद्यार्थी में अनुशासन का होना तो परमावश्यक है।
जो विद्यार्थी या व्यक्ति अनुशासन में नहीं रह सकता वह जीवन का निर्माण नहीं कर सकता । अनुशासनहीन व्यक्ति जीवन में असफल हो जाता है। जो समाज में अनुशासन में नहीं रहता वह भी अव्यवस्थित हो कर अपनी सत्ता को स्थिर नहीं रख सकता । जिस सेना में अव्यवस्था हो वह सेना भी देश की रक्षा करने में असफल हो जाती है। जिस उद्योगिक केन्द्र के मज़दूर अनुशासनहीन हो जाते हैं, वह भी शीघ्र अवनति की ओर उन्मुख हो कर समाप्त हो जाता है।
संसार में प्रत्येक प्राकतिक वस्तु नियमानुसार अनुशासन में रह कर चल रहा है। सूर्य प्रभात में उदय हो कर सायं अस्ताचल की ओर अग्रसर हो जाता है। रजनी चन्द्रिका से विभषित हो तारों से अपने शरीर को सजा कर आती है और प्रभात काल में उषाकाल की लाली में डूब जाती है। समुद्र अनुशासन में रह कर ही सीमोमलंघन नहीं करता। वायु क्षण भर के लिए भी अनुशासनहीन नहीं होती । ऋत के अनसार पृष्प प्रफुलित हो कर संसार की शोभा बढ़ाते हैं।
आज भारत में जीवन के प्रत्येक पहलू में अनुशासनहीनता दृष्टिगोचर हो रही है। विद्यार्थी की रूचि पढाई की ओर नहीं रही । कभी एक विश्वविद्यालय में कभी दूसरे विश्वविद्यालय में कभी एक परीक्षा केन्द्र में कभी दूसरे परीक्षा केन्द्र में हड़ताल, मार-मीट आदि के समाचार प्रति-दिन का विषय बने हुए हैं। केवल विद्यार्थी ही नहीं समाज के अन्य अंग भी अनुशासनहीनता के केन्द्र बने हुए हैं। प्रति-दिन कारखानों में हड़ताल और सरकार के नियमों का उल्लंघन आदि के समाचार छपते हैं।
मनुष्य जीवन एक अनमोल हीरा होता है। उसे यदि अनुशासन के सांचे में ढाला जायेगा तो यह और भी चमक उठेगा । वैसे भी अनुशासन की लगाम जीवन को नियंत्रित करती है। संयम से आत्म-निष्ठा पनपती है जो उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है। अतः यह कहना पूर्णतया उपयुक्त है कि अनुशासन समस्त संसार के मनुष्यों का आधार है, इस के बिना जीना निरर्थक है।
निबंध नंबर :- 02
जीवन में अनुशासन
या
अनुशासन की कीमत
कोई भी राष्ट्र तब तक महान नहीं बन सकता जब तक उसके वासी अनुशासित नहीं हों। जीवन में अनुशासन सफलता की और ले जाता है। कोई राष्ट्र, विद्यालय, महाविद्यालय या घर अनुशासन के बिना ढंग से कार्य नहीं कर सकते। इसलिए यह जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है।
अनुशासन हमारे घर में भी होता है। हर कार्य आराम से हो जाता है। बच्चे अपने माता-पिता का कहा मानते हैं, माँ-बाप भी उन्हें प्रेम करते हैं। घर में संपूर्ण रूप से चुप्पी और शन्ति है। सब कुछ आसानी से हो जाता है।
बिना अनुशासन के सेना का प्रबन्ध नहीं हो सकता। वह युद्ध के मैदान में हार जाएगी। जबकि अनुशासित सेना संगठन में युद्ध करती और विजयी रहती है। भारतीय सेना का अनुशासन जग विदित है।
कक्षा में कोई भी अध्यापक बिना अनुशासन अपने विद्यार्थियों को नहीं पढ़ा सकता। कक्षा में अनुशासन रखना पड़ता है। सबसे पहले अनुशासन घर पर फिर विद्यालय में सीखने को मिलता है। नियत किए गए नियमों का पालन करना ही अनुशासन है। परिवार में मुखिया त तमक घर नहीं चला सकता जब तक सभी सदस्य अनुशासित नहीं हों। सभी सदस्यों को कोई भी अच्छा कार्य सफलता से समय पर करने के लिए अनुशासन का पालन करना पड़ता है।
दफ्तरों में इस का पालन करना ज़रुरी है। अनुशासन के बगैर दफ्तर चल ही नहीं सकता।
वास्तव में, अनुशासन जीवन के हर क्षेत्र में बहुत जरुरी है। इस के बिना बहुत अनियमितता, घबराहट और शोर-शराबा होगा। कोई भी राष्ट्र इस के बिना उन्नति नहीं कर सकता। यह सफलता की कुन्जी है।