Hindi Essay on “Computer-Its Uses and Abuses” , ”कंप्यूटर के सही और गलत इस्तेमाल” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
कंप्यूटर के सही और गलत इस्तेमाल
Computer-Its Uses and Abuses
कम्प्यूटर के युग में रहते हैं। पिछले पचास सालों में कम्प्यूटर तकनीक ने बहुत की है। एक कम्प्यूटर सैलेक्ट, कापी, मूव, कम्पेयर तथा कई और काम कर सकता सायटर कई क्षेत्रों में व्यक्ति की सहायता करता है जैसे कि शिक्षा, कॉमर्स, बैंकिंग, उद्योग, संचार तथा विज्ञान आदि।
कम्प्यूटर की कई विशेषताएँ हैं। जैसे कि तेजी, स्टोरेज की क्षमता तथा सही उत्तर। कई बार गल्तियां भी हो जाती हैं। इन गलतियों का कारण भी आमतौर पर वह व्यक्ति होता है जो इसे चलाता है। कम्प्यूटर के कुछ फायदे हैं जो इसे इंसान से महान् बनाते हैं। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ये कभी थकते नहीं हैं। ये कई प्रकार के कार्य कर सकता है। ये लम्बी देर तक बिना किसी व्यक्ति की सहायता से कार्य कर सकते हैं।
कम्प्यूटर ने हर क्षेत्र को आटोमैटिक कर दिया है। ये हर व्यापारिक स्थान, बैंकों, फैक्टरियों, रेलवे स्टेशनों तथा अस्पतालों में लगे हुए हैं। इसने उत्पादन को बढ़ा दिया है तथा मानवीय श्रम को घटा दिया है। कम्प्यूटर के कारण मैडीकल विज्ञान ने और भी तरक्की कर ली है। “CAT” प्रकार की मशीनों की सहायता से डॉक्टर बिमारी के असली कारण का पता लगा सकते हैं। इसने अंतरिक्ष विज्ञान में भी क्रांति ला दी है।
कम्प्यूटर के कुछ बुरे प्रभाव भी हैं क्योंकि एक कम्प्यूटर अनेक लोगों का कार्य कर सकता है। इसलिए इस के कारण बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हुई है। इसने लोगों की असली सोच को खत्म कर दिया है। लोगों ने अपना दिमाग इस्तेमाल करना ही बन्द कर दिया है। ऐसे अनेक विषय हैं जिस पर कम्प्यूटर की नहीं चल सकती। चाहे जो भी कहो कम्प्यूटर आ चुके हैं और हमेशा रहेंगे।