Hindi Essay on “Jab Mene Pehli Baar Delhi Dekhi”, “जब मैंने पहली बार दिल्ली देखी” Complete Paragraph, Nibandh for Students
जब मैंने पहली बार दिल्ली देखी
Jab Mene Pehli Baar Delhi Dekhi
संकेत बिंदु –दिल्ली के लिए तैयारी–बस द्वारा प्रस्थान –दिल्ली देखने का रोमांच
दिल्ली भारत की राजधानी है। दिल्ली देखने की सभी की इच्छा रहती है, विशेषकर जो दिल्ली से बाहर रहते हैं। मैं दिल्ली से कि.मी. दूर गन्नौर में रहता हूँ। जब मैं तीसरी कक्षा में पढ़ता था, तब मझे दिल्ली देखने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके लिए मैंने कर तैयारी की। मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली गया था। हमने बस द्वारा वहाँ के लिए प्रस्थान किया। बस ने दो घंटे में हमें दिल्ली रवा दिया। वहाँ सबसे पहले मैंने लाल किला देखा। यह लाल किला भव्य ऐतिहासिक किला है। यह मुझे बहुत अच्छा लगा। इसके मैं कुतुबमीनार देखने गया। यह मीनार बहुत ऊंची है। मुझे यह मीनार देखकर बहुत रोमांच हुआ। इसके पश्चात हम लोग नई दिल्ली गए। वहाँ मैंने संसद भवन, इंडिया गेट को देखा। वहाँ से हम बिरला मंदिर गए। यह मंदिर अच्छा लगा। अक्षरधाम मंदिर देखकर हम लौट आए। दिल्ली देखने में बहुत आनंद आया।