Hindi Application “Vidhyut Vibhag ko Vidhyut sankat se pareshani patra ”,”विद्युत विभाग को विद्युत संकट से परेशानी पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
विद्युत विभाग को विद्युत संकट से परेशानी पत्र
Vidhyut Vibhag ko Vidhyut sankat se pareshani patra
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
एन.डी.पी.एल. दिल्ली।
विषय : विद्युत संकट से परेशानी
महोदय,
मैं इस एत्र के द्वारा आपका ध्यान दिल्ली में बिजली संकट से उत्पन्न कई कठिनाइयों की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ। दिल्ली की भयंकर गर्मी और ऊपर से बिजली संकट के कारण दिल्ली निवासियों का जीना दूभर हो गया है। बिजली के गायब होते ही पंखे-कूलर बंद हो जाते हैं। छोटे बच्चे गर्मी के मारे रोने लगते हैं जबकि बड़े-बूढ़े पसीने से लथपथ और व्याकुल हो उठते हैं।
बिजली के जाने से कल-कारखाने बंद हो जाते हैं एवं छात्रों के अध्ययन में बाधा पहुँचती है। रात्रि में बिजली के न होने से चोर-लुटेरों की बन आती है। सड़कों पर अँधेरा होने के कारण अनेक लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि दिल्ली में बिजली की सप्लाई को सुचारु और नियमित बनाने का प्रयत्न करें जिससे यहाँ की जनता को राहत मिल सके।
30 जून, 2012
भवदीय
शरद
मॉडल टाउन, दिल्ली