Hindi Application “Swasthya Adhikari ko Machhro ke prakop ki shikayat patra”,”स्वास्थ्य अधिकारी को मच्छरों के प्रकोप की शिकायत पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
स्वास्थ्य अधिकारी को मच्छरों के प्रकोप की शिकायत पत्र
Swasthya Adhikari ko Machhro ke prakop ki shikayat patra
सेवा में,
श्रीमान स्वास्थ्य अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम, दिल्ली।
विषय : मच्छरों के प्रकोप की शिकायत
महोदय,
मैं जोशी रोड स्थित अपनी कॉलोनी अमरगढ़ गामड़ी की दुर्दशा की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ। यहाँ की गलियों की सफाई समय से न होने के कारण जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर मच्छरों के लिए मौज-मस्ती के केंद्र बन गए हैं। इसीलिए शाम होते-होते सभी लोग अपने-अपने घरों में बंद हो जाते हैं तथा मच्छरमार अगरबत्तियाँ और ऑलआउट आदि जला दिए जाते हैं। लेकिन बंद कमरों में इन कीटनाशकों को जलाने का प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है। अतः आपसे अनुरोध है कि शीघ्र ही कूड़े-कचरे उठवाने का प्रबंध करें ताकि मच्छरों का पनपना बंद हो सके। धन्यवाद।
12 अक्टूबर, 2011
विनीत
शरद
सचिव, मोहल्ला सुधार समिति