Hindi Application “Sampadak ko sahasi yuvak ko puraskrit karne ki prarthna patra ”,”संपादक को साहसी युवक को पुरस्कृत करने की प्रार्थना पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
संपादक को साहसी युवक को पुरस्कृत करने की प्रार्थना पत्र
Sampadak ko sahasi yuvak ko puraskrit karne ki prarthna patra
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक जागरण दिल्ली
विषय : साहसी युवक को पुरस्कृत करने की प्रार्थना
महोदय,
सविनय निवेदन है कि अभी कुछ दिन पूर्व हमारे नगर बिजनौर में सेंट मैरी पब्लिक स्कूल के पास चौराहे पर पुलिस मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर से सनसनी फैल गई थी। किंतु कुछ स्थानीय समाचार-पत्रों के अतिरिक्त कहीं भी उस साहसी युवक का जिक्र नहीं आया जिसने अपने प्राणों पर खेलकर पुलिस वालों के इस कार्य में सहायता की।
प्रातः 9.35 पर यह युवक अपनी मोटर साइकिल से बाजार जा रहा था। तभी उसने पीछे से तेज भागती आ रही गाड़ियों का हॉर्न सुना। उसने देखा कि मोटर साइकिल पर सवार एक पुलिस वाले ने टाटा सूमो के आगे सड़क पर बीच में अपनी गाड़ी रोकी। टाटा सूमो के चालक ने तत्काल ब्रेक लगाया। तब तक यह युवक भी अपनी मोटर साइकिल से उतर चुका था। उसने तुरंत आगे बढ़कर टाटा सूमो के चालक की गर्दन बाहर खींच ली।
इतनी ही देर में दूसरे पुलिस वाले भी वहाँ आ पहुँचे। टाटा सूमो में बैठ हथियारबंद व्यक्ति गोली चलाने और दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास करने लगे। तब पुलिस ने दो आतंकवादियों को गोली मारकर ढेर कर दिया। तभी टाटा सूमो के चालक ने इस युवक की पकड़ से छूटकर भागने की कोशिश की और वह भी पुलिस की गोली से मारा गया। इस प्रकार इस युवक ने अपनी जान पर खेलकर पुलिस वालों की सहायता की|
अतः आपसे प्रार्थना है कि इस साहसी युवक की सराहना आप अपने प्रतिष्ठित समाचारपत्र के माध्यम से करें तथा कोई संस्था इसे सम्मानित कर अन्य लोगों को इस प्रकार के साहस के लिए प्रेरित करे। इस युवक का नाम अजीत रना है और यह आदर्श नगर, बिजनौर की निवासी है। अजीत राणा ने यह साहसिक कार्य करके जनपद बिजनौर का गौरव बढ़ाया है।
14 जुलाई, 2012
निवेदक
प्रकाश कुमार
बस स्टेशन के पास, बिजनौर