Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Application “Principal ko school der se aane ke liye kshamayachan patra”,”प्रधानाचार्य को विद्यालय देर से आने के लिए क्षमायाचना पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
Hindi Application “Principal ko school der se aane ke liye kshamayachan patra”,”प्रधानाचार्य को विद्यालय देर से आने के लिए क्षमायाचना पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
प्रधानाचार्य को विद्यालय देर से आने के लिए क्षमायाचना पत्र
Principal ko school der se aane ke liye kshamayachan patra
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
आर्य पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली।
विषय : विद्यालय देर से आने के लिए क्षमायाचना
महोदय,
सविनय निवेदन है कि आज सुबह अचानक मेरे पिताजी की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जो अत्यावश्यक था, अतः मुझे । विद्यालय पहुँचने में देर हो गई। मैं हमेशा विद्यालय समय पर ही आता हूँ और सभी | नियमों के प्रति सतर्क रहता हूँ। आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे कक्षा में बैठने | की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।
19 मार्च, 2012
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र
अनुपम वर्मा
कक्षा : आठ-ब