Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Application “Pradhanacharya ko sahpathi ke sahaspurn karya ke liye patra”,”प्रधानाचार्य को सहपाठी के साहसपूर्ण कृत्य के लिए पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
Hindi Application “Pradhanacharya ko sahpathi ke sahaspurn karya ke liye patra”,”प्रधानाचार्य को सहपाठी के साहसपूर्ण कृत्य के लिए पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
प्रधानाचार्य को सहपाठी के साहसपूर्ण कृत्य के लिए पत्र
Pradhanacharya ko sahpathi ke sahaspurn karya ke liye patra
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
सर्वोदय विद्यालय,
शालीमार बाग,
दिल्ली।
विषय : सहपाठी के साहसपूर्ण कृत्य के लिए
महोदय,
मैं आपका ध्यान अपने ही विद्यालय के एक ऐसे छात्र की ओर दिलाना चाहता हूँ जिसने अपने साहस एवं सूझ-बूझ से नदी में डूबते एक छात्र की जान बचाई। इस छात्र का नाम है-हरीश कुमार, कक्षा आठ-अ।।
मेरा आपसे अनुरोध है कि इस छात्र को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया जाए जिससे अन्य छात्र भी साहसी बनने की प्रेरणा ग्रहण कर सकें।
21, सितंबर, 2012
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राम अवतार
कक्षा : आठ-अ
क्रमांक-36