Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Application “Pradhanacharya ko Adhyapak me kami ki shikayat patra ”,”प्रधानाचार्य को अध्यापन में कमी की शिकायत पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
Hindi Application “Pradhanacharya ko Adhyapak me kami ki shikayat patra ”,”प्रधानाचार्य को अध्यापन में कमी की शिकायत पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
प्रधानाचार्य को अध्यापन में कमी की शिकायत पत्र
Pradhanacharya ko Adhyapak me kami ki shikayat patra
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
डी.ए.वी. इंटर कॉलेज,
बुलंदशहर।
विषय : अध्यापन में कमी की शिकायत
महोदय,
निवेदन है कि 5 जुलाई को हमारे इतिहास शिक्षक द्वारा विद्यालय छोड़कर चले जाने के बाद अब तक किसी अन्य शिक्षक की व्यवस्था नहीं हो पाई है। शीघ्र ही जाँच परीक्षाओं की तैयारी होने लगेगी किंतु इतिहास में हम सब शून्य बने हुए | हैं। इस कमी से हमारा परीक्षा-परिणाम अवश्य प्रभावित होगा।
अनुरोध है कि हमारी प्रार्थना पर ध्यान देकर इतिहास के अध्यापक की शीघ्र व्यवस्था करें ताकि हमारा अमूल्य समय एवं परिणाम प्रभावित न हो।
22 सितंबर, 2012
निवेदक
विद्यार्थीगण
कक्षा : नौ-ब