Hindi Application “Pradhan Adhyapak ko charitra praman patra ki prapti hetu patra”,”प्रधानाध्यापिका को चरित्र प्रमाण-पत्र की प्राप्ति हेतु पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
प्रधानाध्यापिका को चरित्र प्रमाण-पत्र की प्राप्ति हेतु पत्र
Pradhan Adhyapak ko charitra praman patra ki prapti hetu patra
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाध्यापिका महोदया,
शारदा देवी कन्या विद्यालय,
मेरठ।
विषय : चरित्र प्रमाण-पत्र की प्राप्ति हेतु
महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा नौ-अ की छात्रा हूँ। मैंने कक्षा प्रथम से आपके विद्यालय में ही शिक्षा ग्रहण की है। मैंने सदैव अधिकतम अंक प्राप्त कर परीक्षाएँ उत्तीर्ण की हैं। मेरा आचार-विचार सदैव
सराहनीय रहा है। मैंने कई बार आपके द्वारा पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।
मेरे पिता का स्थानांतरण मुरादाबाद हो गया है। वहाँ के विद्यालय में प्रवेश हेतु उन्होंने स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के साथ-साथ चरित्र प्रमाण-पत्र की भी माँग की है। कृपया मुझे यह प्रमाण-पत्र प्रदान करने की कृपा करें।
7 अगस्त, 2012
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
शैलजा
कक्षा : नौ-अ