Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Application “Postmaster ko Money Order gum ho jane ke sambandh me patra”,”पोस्टमास्टर को मनीऑर्डर गुम हो जाने के संबंध में पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
Hindi Application “Postmaster ko Money Order gum ho jane ke sambandh me patra”,”पोस्टमास्टर को मनीऑर्डर गुम हो जाने के संबंध में पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
पोस्टमास्टर को मनीऑर्डर गुम हो जाने के संबंध में पत्र
Postmaster ko Money Order gum ho jane ke sambandh me patra
सेवा में,
पोस्टमास्टर महोदय,
चारबाग,
लखनऊ।
विषय : मनीऑर्डर गुम हो जाने के संबंध में
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि 20 मई, 2012 को मैंने अपने भाई को उसके मसूरी स्थित विद्यालय सेंट पॉल पब्लिक स्कूल में 500 रुपये की धनराशि मनीऑर्डर द्वारा प्रेषित की थी जिसकी रसीद मेरे पास सुरक्षित है। रसीद का नं. 0206 है। किंतु यह धनराशि उसे अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
अतः आपसे प्रार्थना है कि इस संबंध में तुरंत उचित कार्यवाही करें।
7 जून, 2012
भवदीय
संजीव निगम