Hindi Application “Mukhiya ko peyjal ki vyavstha ke sambandh me patra”,”मुखिया को पेयजल की व्यवस्था के संबंध में पत्र” Hindi Letter for Class 10, 12.
मुखिया को पेयजल की व्यवस्था के संबंध में पत्र
Mukhiya ko peyjal ki vyavstha ke sambandh me patra
सेवा में,
श्रीमान मुखिया महोदय,
ग्राम सुल्तानपुर,
ग्राम पंचायत मजलिसपुर।
विषय : पेयजल की व्यवस्था के संबंध में
महाशय,
मैं सुल्तानपुर गाँव का रहने वाला हूँ। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इस कारण मेरे गाँव के सभी जलाशय सूख गए हैं। गाँव में जितने भी नलकूप हैं, वे सब पिछले तीन महीनों से खराब पड़े हैं। यदि इनकी मरम्मत इस समय नहीं कराई गई
तो पानी की भीषण समस्या उत्पन्न हो जाएगी। हम ग्रामवासियों ने कई बार आपसे मिलकर पेयजल व्यवस्था के बारे में बात की परंतु लगता है कि समयाभाव के कारण आपने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे गाँव के नलकूपों की मरम्मत कराकर इस गाँव में पेयजल का प्रबंध कराने की कृपा करें। इसके लिए आपके द्वारा उठाए गए कदम जन-सेवा के साथ ही ईश्वर-सेवा के समान होंगे।
18 मई, 2012
भवदीय
फूलचंद
Name Jitendra Kumar villege Mahadev bigha post karu bigha polic station nimchak bathani district gaya state bihar pincode 803116