Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Himalaya Jara , “हिमालय जरा” Hindi motivational moral story of “Nepali” for students of Class 8, 9, 10, 12.
Himalaya Jara , “हिमालय जरा” Hindi motivational moral story of “Nepali” for students of Class 8, 9, 10, 12.
हिमालय जरा
Himalaya Jara
असम यात्रा में हिन्दी के कई कवियों के साथ नेपाली जी भी किसी एक डाक बंगले में ठहरे हुए थे। उनके साथ के कवि लालधर त्रिपाठी तथा राहगीर तो रात को किसी तरह सो गये किन्तु नेपाली जी को नींद नहीं आयी। उन्होंने एक बार करवट ली तो पलंग चरमरा उठा। राहगीर जी की नींद खुली तो उन्होंने पूछा, “क्या बात है जी।”
“कुछ नहीं”! नेपाली जी ने उत्तर दिया।
“कुछ तो जरूर है! जोर की आवाज जो हुई थी, “राहगीर जी ने पुन: पूछा। “भैया, हिमालय ने जरा करवट ली थी,” नेपाली जी मुस्कराते हुए बोले।