Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Bada kavi kaun?, “बड़ा कवि कौन?” Hindi motivational moral story of “Suryakant Tripathi Nirala” for students of Class 8, 9, 10, 12.
Bada kavi kaun?, “बड़ा कवि कौन?” Hindi motivational moral story of “Suryakant Tripathi Nirala” for students of Class 8, 9, 10, 12.
बड़ा कवि कौन?
Bada kavi kaun?
एक नवोदित लेखक महाकवि निराला से मिलने गया। वह बड़ा बातूनी था। बातों-बातों में बोला. “निराला जी, इस समय हिन्दी का सबसे बड़ा कवि कौन है?” निराला जी ने इस प्रश्न का कोई उत्तर नहीं दिया। उन्होंने बातचीत का विषय बदल दिया। उसने फिर पूछा तो निराला जी इस बार भी टाल गये।
अवसर देखकर उसने तीसरी बाद फिर आग्रह किया तो निराला जी भड़क उठे, ” का कहे ? ससुरा हम ही से पूछत है कि कौन बड़ा कवि है ?”