Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Atmavishwas, “आत्म-विश्वास ” Hindi motivational moral story of “Vinayak Damodar Savarkar” for students of Class 8, 9, 10, 12.
Atmavishwas, “आत्म-विश्वास ” Hindi motivational moral story of “Vinayak Damodar Savarkar” for students of Class 8, 9, 10, 12.
आत्म-विश्वास
Atmavishwas
ब्रिटिश हुकूमत ने वीर सावरकर को काले पानी की सज़ा देकर अंडमान भेज दिया। पहले दो जन्मों (तकरीबन 40 वर्ष) की सश्रम कारावास की सजा दी गयी। उनके गले में 40 वर्ष कारावास का पट्टा देखकर जेलर ने उनसे पूछा – “क्या’ तुम 40 वर्ष की सजा काटने तक जीवित रह सकोगे ?”
वीर सावरकर ने बिना विचलित हुए कहा-“मैं तो जरूर जीवित रहूंगा पर यह भी तय है कि ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें इतनी अवधि में पहले ही भारत से नस्तनाबूद हो जायेंगी।”
इतिहास के पन्ने गवाह हैं, वीर सावरकर की भविष्यवाणी अक्षरशः सच साबित हुई।