Hindi Essay on “Value of Television ” , ”टेलीविजन का महत्त्व” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
टेलीविजन का महत्त्व
टैलीविज़न को चमत्कारी डिब्बा भी कहा जाता है। यह व्यक्ति के जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आया है। आज यह हर परिवार के लिए महत्त्वपूर्ण बन चुका है। यह रेडियो के बाद एक नई उपलब्धि है। रेडियो पर हम केवल बोलने वाले की आवाज सुन सकते हैं। किंतु टी.वी. पर हम बोलने वाले की आवाज को सुनने के साथ-साथ उसका चेहरा भी देख सकते हैं।
टैलीविज़न मनरंजन का साधन है. टैलीविज़न ने सिनेमा तथा मंच को हमारे को हमारे ड्राईंग रूम में ला कर रख दिया है। घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर कार्यक्रम देखते हैं। टैलीविज़न पर फिल्में भी दिखाई जाती हैं। इस पर हमें विभिन्न नाटक भी प्रतिदिन दिखाए जाते हैं। पर बैठ कर लोग विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे कि स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम भी देख सकते हैं। अनेक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेल भी घर पर टी.वी. पर देख जाते हैं।
टैलीविजन शिक्षा का माध्यम भी है। विद्यार्थियों के लिए अनेक शिक्षा के पाठ भी पढाए जाते हैं। हम रोज़ के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चाएं देख तथा सुन सकते हैं। चुनावों के दिनों में अनेक राजनेता टी.वी. के ज़रिए अपनी नीतियां लोगों तक पहुँचाते हैं। त्योहारों के दिनों विभिन्न राज्यों के लोक-कार्यक्रम भी प्रकाशित किए जाते हैं। अलग-अलग राज्यों के लोग एक-दूसरे को समझ सकते हैं।
टैलीविजन प्रचार का भी माध्यम है। बड़े उद्योग तथा कंपनियां टैलीविज़न पर अपना प्रचार करवाते हैं। यह विज्ञापन उनकी चीजों की बिक्री को बढ़ाते हैं। कुछ उद्योग धारावाहिकों तथा अन्य कार्यक्रमों में विज्ञापन प्रयोजित कर अपना अधिक प्रचार करवाते हैं।
आमतौर पर यह शिकायत की जाती है कि विद्यार्थी अपना अधिक समय टेलीविज़न पर बर्बाद करते हैं। वह अपनी पढ़ाई को छोड़ कर ऐसा करते हैं। टी.वी. का आँखों पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए टेलीविज़न को केवल खाली समय में ही देखना चाहिए।