Hindi Essay on “Robot” , ”रोबोट” Complete Hindi Essay for Class 10, Class 12 and Graduation and other classes.
रोबोट
Robot
प्रस्तावना-यूं तो मानव द्वारा अनेक आश्चर्यजनक आविष्कार किये जा चुके है जिनमें दूरदर्शन से लेकर आन्तरिक्ष यान तक सम्मिलित है, परन्तु मानव के द्वारा जो सर्वाधिक महत्वपुर्ण आविष्कार किया गया-वह कम्प्यूटर है। रोबोट कम्प्यूटर का ही दूसरा रूप् है जिसे मानव ने अपने लिये सुविधा जुटाने, सुगमता पैदा कारने तथा खतरों से बचे रहने के लिए बनाया है। जो मानव की ही तरह चलता-फिरता, देखता-सुनता, बोलता तथा कार्य करता है।
रोबोट क्या है?- वास्तव में रोबोट एक प्रकार का कम्प्यूटर ही है। इसके मस्तिष्क का कार्य कम्प्यूटर के द्वारा ही होता है जो इसके हाथों-पैरों को आदेश व निर्देश देता है। इसकी स्मृति में सूचनाएं भरी जाती है।
विकास क्रम- सर्वप्रथम ’रोबोट‘ शब्द की व्युत्पति ’चेक भाषा‘ के रोबोट से हुई थी। सन् 1920 मंे चेक नाटककार कार्ल चापेक ने एक नाटक प्रदर्शित किया जिसमें यंत्र मानव को मनुष्य की सभी क्रिया-कलापों को करते हुए दर्शाया गया था। कार्ल चापेक की इस कल्पना ने ही रोबोट के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।
सर्वप्रथम 1954 में इलैक्ट्राॅनिक स्मृति से परिपूर्ण राबोटों का निर्माण किया गया जिसमें केवल छूने, देखने और दूरी मापने की क्षमता थी, परन्तु आधुनिक युग में अनेक प्राकार के रोबोटों का निर्माण किया जा रहा है।
विभिन्न प्रकार- कम्प्यूटर निर्माण में माइक्रो प्रोसेसरों से रोबोटों की दुनिया में भी क्रान्ति उत्पन्न हुई है। इनके द्वारा उनकी क्षमता में तीव्र गति से वृद्धि हुई है क्योंकि कम और छोटे स्थान में अधिक सूचनाओं एवं निर्देशों का इनकी स्मुति भण्डार में भरा जा सकता है।
विश्व के प्रथम रोबोट का निर्माण आर0बी0 कारपोरेशन द्वारा किया गया था। इसका नाम ’आर0 बी0 5 एक्स’ तथा मूल्य 1500 डाॅलर रखा गया। यह दो फुट ऊँचा तथा बैटरी से संचालित था।
दूसरा के0 बी0 ओ0 रोबाट का मूल्य 2500 डाॅलर था, जिसका स्मृति कोष तीस मैगावाट क्षमता का था।
इग्लैंड के वैज्ञानिकों ने आधुनिक युग में स्नूकर खेलने वाले रोबोट का भी निमार्ण किया है जो मेज पर पडी गेंदो की स्थिति का पता लगाकर सर्वोत्तम शाॅट लगाता है। इसमें कम्प्यूटर मस्तिष्क तथा टी0वी0 कैमरा उसकी आंखों का काम करता है।
रोबोट के द्वारा शतरंज जैसा दिमागी खेल भी खेला जाने लगा है।
उपयोगिता- मानव रोबोट का प्रयोग उन कार्यों में करता है जिनमें जोखिम की मात्रा अधिक होती है पर जिसे करनक पर मानव जल्दी थक जाता है या जिन्हें वह सरलता से कर नहीं पाता।
आज रोबोटों का प्रयोग कारखानों में किया जा रहा है। यह निरन्तर रूप से चैबीस घण्टे तक कार्य करते है। इनके प्रयोग से समय व धन की तो बचत होती ही है साथ ही हडतालों की समस्या का समाधान भी होता है।
वर्तमान में रोबोटों द्वारा रेडियोधर्मी राख हटाने का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा रहा है। इनके द्वारा परमाणु रियेक्टरों में विकिरण तथा अन्य प्रकार के खतरों को समाप्त किया जाता है।
खदानों जैसे जोखिमभरे स्थानों तथा उच्च ताप वाली भट्टियों के पास रहकर कार्य करने के लिए रोबोट का ही प्रयोग किया जा रहा है।
आधुनिक युग में मानव द्वारा ऐसे रोबोटों का निर्माण किया जा रहा है जो घर की साफ-सफाई तथा बच्चों की देखभाल भी कर सकेंगे।
युद्ध के समय ऐसे रोबोटों का निर्माण किया जा रहा है जो पर्वतीय और पठारी भू-भागों में भी सफलतापूर्वक चल सकेंगेें।
उपसंहार-इस प्रकार यह स्पष्ट है कि हर वह कार्य जो मानव के लिए कठिन, तथा जोखिम वाला, भंयकर तथा थकाऊ है-रोबोट के द्वारा सरलता से पूर्ण किया जा सकता है।