10 Lines on “Yadi Mein Pradhanmantri Hota” “यदि मैं प्रधानमंत्री होता” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
10 पंक्तियाँ – यदि मैं प्रधानमंत्री होता
1. प्रधानमंत्री बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है।
2. वह भारत के राष्ट्रपति के नाम पर देश की सरकार चलाता है।
3. यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो सबसे पहले मैं भ्रष्टाचार, पक्षपात, बढ़ती कीमतों, स्वेच्छाचार को खत्म करता ।
4. इसके लिए मैं केवल ईमानदार राजनेता चुनता।
5. पूरे राष्ट्र की भलाई के लिए तथा सरकार को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपनी सहायता के लिए केवल ईमानदार व्यक्ति ही मन्त्री बनाता।
6. मैं लोगों को नए उद्योग लगाने के लिए उत्साहित करता। विभिन्न सामानों की पैदावार के लिए उन्हें खास छूट दी जाती।
7. मेरी अगली पहल हमारी सुरक्षा सेवाओं को और सशक्त बनाने की होती, उन्हें आधुनिक हथियारों से लैस करके देश को बाहरी हमलों से बचाने में सशक्त बनाता।
8. आगे मैं रोजगार के अवसर पैदा करता, घर, सरकारी अस्पताल, बनाता और किसानों को और अधिक उपज के लिए प्रेरित करता।
9. सभी को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती। भ्रष्ट अधिकारी और दोषियों को सख्त सज़ा देता।
10. मैं ‘राम राज्य’ स्थापित करने की पूरी कोशिश करता।