10 Lines on “The Person I Hate Most” “मुझे सबसे अधिक बुरा लगने वाला व्यक्ति पर 10 पंक्तियाँ ” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
मुझे सबसे अधिक बुरा लगने वाला व्यक्ति पर 10 पंक्तियाँ
1. हमें कुछ लोग अच्छे लगते हैं और कुछ बुरे। हम किसी को सबसे अधिक पसन्द करते हैं।
2. इसी प्रकार मुझे सबसे अधिक बुरा लगने वाला व्यक्ति मेरे साथ पड़ोसी का बेटा है। वह बहुत ही स्वार्थी लड़का है।
3. उसका पढ़ाई में कोई ध्यान नहीं है। वह आवारागर्द है। वह संगीत प्रेमी है और उसे बड़ी ऊँची आवाज़ पर सुनना पसन्द करता है।
4. वह अपने ऊँचे संगीत से मुझे परेशान करता है। मैंने उसे कई बार टू-इन-वन की आवाज़ कर करने के लिए कहा परन्तु कोई असर नहीं हुआ।
5. वह मेरे घर मुझे परेशान करने आ जाता है। मैं उसे मिलना पसन्द नहीं करता।
6. फिर भी वह मुझे परेशान करने और मेरा समय खराब करने के लिए आ जाता है।
7. मैं हमेशा उससे मिलने से बचने के लिए बहाने ढूँढता रहता हूँ।
8. वह स्कूल से बाहर निकाला जा चुका है। हमारे इलाके के सभी लोग उसे नापसन्द करते हैं।
9. वह बेवकूफी की चीज़ है। अच्छी सलाह का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। वह लड़का सुधरने के योग्य नहीं है।
10. मैं अपने पिता जी को इस इलाके से मकान बेच कर इस गुण्डे से दूर कहीं अच्छी जगह मकान खरीदने के लिए कहता हूँ। ईश्वर मेरी प्रार्थना जल्दी पूरी करे।