10 Lines on “Coolie” “कुली” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
कुली पर 10 पंक्तियाँ
1. कुली रेलवे स्टेशनों या बस टर्मिनलों पर देखा जा सकता है। उसे हर कोई हचानता है।
2. वह हमारा सामान बाहर से उठा कर अन्दर प्लेटफार्म पर जहाँ मारी गाड़ी आनी होती है पहुँचाता है।
3. वह आम तौर पर लाल कमीज़ पहनता वह अपने बाजू पर पीतल की पट्टी जिस पर अंक खुदे होते हैं, बाँधता वह इस प्रकार अपना धन कमाता है।
4. यात्री अपना सामान स्टेशन से बाहर अन्दर या किसी खास प्लेटफार्म पर पहुँचाने के लिए उस पर निर्भर करते ।
5. कई कुली बहुत लालची होते हैं।
6. वे अपने काम के लिए अधिक से अधिक न माँगते हैं।
7. वे भीड़ भरे डिब्बे में यात्री के बैठने के लिए अच्छा स्थान ढूँढ ते हैं। कु
8. ली का काम बहुत मुश्किल होता है।
9. एक ईमानदार कुली के लिए खाना कमाना भी मुश्किल होता है।
10. जीवन के अन्तिम क्षण बहुत कठिन हो जाते हैं यदि उसके बच्चे उसका ध्यान नहीं रखते।