10 Lines on “Chota Parivar Sukhi Parivar” “छोटे परिवार सुखी परिवार” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
छोटे परिवार सुखी परिवार – 10 पंक्तियाँ
1. छोटा परिवार खुशहाल परिवार होता है। यह सच है हमारे देश की जनसंख्या बड़ी तेज़ी से बढ़ रही है। यही समय है जब हम इस पर रोक लगाएँ।
2. सरकार ने जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं किन्तु ये पूरी तरह लागू नहीं किया जा सके।
3. हमें पता होना चाहिए कि परिवार जितना छोटा हो उतना ही अच्छा होता है। यह अधिक खुशहाल होगा।
4. माँ-बाप को अपने एक या दो बच्चों पर कम खर्चा करना पड़ेगा। वे बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए अच्छे स्कूल में भेज सकेंगे और बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर भविष्य दे पाऐंगे। छोटे परिवार की समस्याएँ और चिन्ताएँ भी कम होंगी।
5. सदस्य, शान्ति, सुख, प्रेम और प्रसन्नता से रहेंगे।
6. उनके पास हर प्रकार का एश्वर्य होगा।
7. वे एक विनीत, खुशहाल और शान्त जीवन व्यतीत कर सकेंगे।
8. ‘हम दो, हमारे दो’ एक अच्छा उपाय है।
9. सरकार ने कुछ विभाग बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए बनाए हैं।
10. वे परिवार नियोजन, बाल और स्वास्थ्य रक्षा, जच्चा और बच्चा रक्षा आदि।