10 Lines on “Adhyapak ke Bina Kaksha” “अध्यापक के बिना कक्षा” Hindi Essay, Paragraph, Speech for Class 8, 9, 10, 12 Classes.
अध्यापक के बिना कक्षा – 10 पंक्तियाँ
1. जब अध्यापकों की कमी होती है तो अकिधतर कक्षाएँ अध्यापक बिना चलती हैं।
2. कई बार हमारी कक्षा भी अध्यापक के बिना चलती हैं। हमारी कक्षा में 56 विद्यार्थी हैं।
3. हमारी कक्षा, अध्यापक के बिना लड़ने और हर प्रकार का शोर मचाने के लिए बदनाम है। कक्षा का मानिटर शान्ति बनाए रखने में विफल होता है।
4. वह बड़ा असहाय लगता है। वह पटल पर शरारती बच्चों का नाम लिख देता है।
5. किसी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। कुछ विद्यार्थी सीटें छोड़ देते हैं।
6. मज़ाकिया चुटकुले सुनाते हैं, अध्यापकों की नकल करते हैं और नाचना शुरु कर देते हैं। कुछ लड़के जोर से हँसते हैं कुछ बिना वजह कक्षा में घूमते रहते हैं।
7. कुछ मानिटर को घेर लेते हैं और जब वह घूरता है तो कई नाम पटल से गायब हो जाते हैं।
8. इतने में एक विद्यार्थी जो दरवाज़े पर खड़ा होता है घोषण करता है कि अध्यापक आ रहे हैं।
9. बिना कोई समय गंवाए हर कोई अपनी सीट पर पहुँच जाता है। वहाँ बिल्कुल शान्ति हो जाती है। विद्यार्थी अपने सिर किताबों या कापियों के ऊपर झुका लेते हैं।
10. जब अध्यापक शरारतियों के नाम पूछते हैं तो मानिटर चुप खड़ा रहता है। क्योंकि उसे भय होता है कि स्कूल के बाद उसकी पिटाई हो जाएगी।