Home » Languages » Hindi (Sr. Secondary) » Hindi Short Story “Lalchi Kutta”, “लालची कुत्ता” Hindi Laghu Katha for Class 9, Class 10 and Class 12.
Hindi Short Story “Lalchi Kutta”, “लालची कुत्ता” Hindi Laghu Katha for Class 9, Class 10 and Class 12.
लालची कुत्ता
Lalchi Kutta
एक बार एक कुत्ता था। वह बहुत भूखा था। वह भोजन की तलाश में इधरउधर भटकता रहा। परंतु कहीं भी उसे भोजन नहीं मिला। अंत में एक मांस की दूकान पर पहुंचने पर उसने एक हड्डी का टुकड़ा चुराया। वह उसे अकेले ही खाना चाहता था। इसलिए वह जंगल की ओर भागा।
रास्ते में एक नदी पड़ती थी। जब वह पुल पार कर रहा था की उसने पानी में देखा तो आश्चर्यचकित हो गया कि पुल के नीचे भी एक कुत्ता है (वास्तिविकता में वह उसकी परछाई ही थी) वह डर गया, जैसे ही उसने भौंका उसके मुँह की हड्डी पानी में गिर गई। वह बहुत उदास हो गया परंतु अब बहुत देर हो चुकी थी।