Hindi Short Story “Hath Aaye Mauke ko Gavane Nahi Chahiye”, “हाथ आए मौके को गँवाना नहीं चाहिए” Hindi Laghu Katha for Class 9, Class 10 and Class 12.
हाथ आए मौके को गँवाना नहीं चाहिए
इस कहावत का अर्थ यह है कि हमें हर मौके का पूर्ण इस्तेमाल करना चाहिए। हमारे जीवन में कई अवसर आते हैं। समय-समय पर अक्सर हमारा द्वार खटखटाते हैं। बुद्धिमान व्यक्ति वही होता है जो मौके को पकड़ कर उसका पूर्ण लाभ उठा सके। यदि एक मौका हाथ से निकल गया तो वह फिर कभी वापिस नहीं आता। उसे वापिस नहीं बुलाया जा सकता तथा व्यक्ति को सारी उम्र पछताना पड़ता है। पछतावा भी किसी काम का नहीं होता। यह व्यक्ति को कमजोर बना देता है। यह व्यक्ति को शशीरिक तथा मानसिक रूप से निराश कर देता है। वह केवल उस खोए हुए अवसर पर रोता रहता है तथा आगे के लिए प्रयास नहीं करता। किन्तु इस प्रकार का बरताव सही नहीं है। रोने के स्थान पर उसे नए मौके के लिए तैयारी करनी चाहिए। उसे सतर्क तथा सावधान रहना चाहिए तांकि अगले मौके को पकड़ सके। किस्मत मौके प्रदान करती रहती है। व्यक्ति को उसे पकड़ लेना चाहिए।