Hindi Short Story “Ekta me Bal Hai”, “एकता में बल है ” Hindi Laghu Katha for Class 9, Class 10 and Class 12.
एकता में बल है
इस कहावत का अर्थ यह है कि उनमें बल होता है जो एकजुट होते हैं। यह सही कहा गया है कि एक होकर हम खड़े रहते हैं तथा बंट कर गिर जाते हैं। एकजुट होकर रहने के लिए ही सभ्यता का निर्माण हुआ। यदि ऐसा न होता तो हम आज भी जंगलों में ही रह जाते। सारी तरक्की आदमी की एकजुट हो कर की गई मेहनत का फल है। जब व्यक्ति समाज से अलग हो जाए तो वह कमजोर हो जाता है। यदि धरती पर व्यक्ति शुरूआती मुश्किलों को झेल कर आगे न बढ़ता तो आज मानव जाति खत्म हो चुकी होती। जो एक-जुट हो कर रहते हैं उनके सामने कोई मुसीबत टिक नहीं पाती। मधुमक्खियां तथा चींटियां भी सदा एकजुट होकर कार्य करती हैं। अनपढ़ता तथा भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों को एकजुट होकर मिटाया जा सकता है। किसी देश की तरक्की तथा खुशहाली सभी के एकजुटता से किए गए प्रयासों पर निर्भर करती है। हमारा देश संकट की स्थिति से गुजर रहा है। इसका कारण एकता तथा एक दूसरे के प्रति सहायता की कमी है। आज के समय की मुख्य ज़रूरत एकता है। हम सबको अपने अंदर एकता की भावना पैदा करनी चाहिए। इसीलिए कहते हैं कि एकता में बल है।