Hindi Short Story “A Stitch in Time Saves Nine”, “अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत” Hindi Laghu Katha for Class 9, Class 10 and Class 12.
अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत
A Stitch in Time Saves Nine
यह कहावत समय की महत्त्वता को बयान करती है। हमारे द्वारा की गई छोटी सी लापरवाही हमें बहुत महंगी पड़ सकती है। समय पर किया गया कार्य हमें भविष्य की मुसीबतों से बचा सकता है। चीजों को कल पर छोड़ देने से व्यक्ति मुसीबतों को बढ़ा देता है। यह कभी न भरने वाले समय तथा पैसे का नुकसान कर देता है। यदि एक कपड़े का टुकड़ा हल्का सा फट जाए तो उसे उसी समय ठीक कर देना चाहिए। नहीं तो धीरे-धीरे कपड़ा पूरा फट जाएगा तथा किसी योग्य नहीं रहेगा। यदि हम बीमार हो जाएं तो तुरन्त ही डाक्टर से सलाह करनी चाहिए तथा इलाज करवाना चाहिए। छोटी-सी लापरवाही गंभीर रूप ले सकती है। हर बुराई को छोटे रूप में ही खत्म कर देना चाहिए। छोटी उम्र में ही बच्चों की बुरी आदतों पर रोक लगा देनी चाहिए। माता-पिता को बच्चों की आदतों की ओर ध्यान देना चाहिए। यदि ध्यान न दिया जाए तो बच्चे बिगड जाते हैं। वे शीघ्र ही चोर. लटेरे तथी खनी बन जाएंगे। इसलिए बड़ा नुकसान होने से पूर्व ही, सही समय पर कार्य कर लेने चाहिए।