Hindi Letter “Principal ko Scholarship ke liye aavedan patra”, “प्रधानाचार्य को छात्रवृत्ति के लिए आवदेन-पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
अपने प्रधानाचार्य को छात्रवृत्ति के लिए आवदेन-पत्र लिखिए और उसमें अपने घर की आर्थिक स्थिति को भी स्पष्ट कीजिए।
सेवा में,
श्रीमती प्रधानाचार्य जी,
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
ग्वालियर
माननीय महोदया,
नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा हूँ। मेरे पिताजी एक कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। उनकी मासिक आय 500 रु. है। उन्हें इस थोड़ी-सी । आय से पांच सदस्यों की उदर-पूर्ति करनी पड़ती है। दो बहन-भाई अभी मुझसे छोटे हैं। इस छोटी-सी आय से इस कमरतोड़ महंगाई के युग में निर्वाह होना बड़ा कठिन है। अतः मेरे पिताजी मेरी पढ़ाई पर खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं।
मेरी पटाई में अधिक रुचि है। में परिश्रमी, अनुशासनप्रिय और प्रतिभावना छात्रा हैं। नवी कक्षा में भी में प्रथम श्रेणी पर आई थी। इस वर्ष भी मैंने अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किये हैं। मैं संगीत में भी विशेष रुचि रखती हैं। भविष्य में भी में अधिक परिश्रम करके विद्यालय की गरिमा बनाए रखेंगी। मैं आपको कोई शिकायत का अवसर नहीं देंगी।
अतः मेरा आप से अनुरोध है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति तथा मेरी योग्यता को ध्यान में रखते हुए मुझे छात्रवृत्ति प्रदान कर कतार्थ करें। इससे में पढ़ाई जारी रख सके। आपकी कृपा मेरे जीतन के लिए वरदान सिद्ध हो सकती है। मैं यह आपका उपकार जीवन भर नहीं भूल पाऊँगी।
सधन्यवाद।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्य।
शोभा गुप्ता
दिनांक : 18 जुलाई, 1999
कक्षा दसवीं