Hindi Letter “Vriksho ke prati vibhag ko patra ”,”वृक्षों के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार के लिए विभाग को पत्र ”, Complete Hindi Letter.
आपके नगर में वन महोत्सव के अवसर पर लगाए गए वृक्ष उद्यान विभाग के उपेक्षा भरे व्यवहार के कारण सूखते जा रहे हैं। उद्यान विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर उचित कार्यवाही के लिए अनुरोध कीजिए।
सेवा में,
निदेशक
उद्यान विभाग,
दिल्ली नगर निगम,
नई दिल्ली।
विषय: वृक्षों के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यवहार।
महोदय,
निवेदन है कि गत मास मोहन नगर, नई दिल्ली में बडे़ उत्साहपूर्वक वन-महोत्सव मनाया गया था। इस अवसर पर स्थानीय विधायक एवं निगम पार्षद भी पधारे थे। उनकी उपस्थिति में लगभग 500 वृक्ष सूखते जा रहे हैं। इसका प्रमुख कारण हैं- उद्यान विभाग का उपेक्षापूर्ण व्यवहार।
उद्यान विभाग वृक्षों के रख-रखाव में कोई दिलचस्पी नहीं लेता। इसके कर्मचारी इतने निकम्मे हैं कि इन्हें देखने तक नहीं आते। इन वृक्षों को पानी की बहुत आवश्यकता हैं। उद्यान विभाग को इसकी उचित व्यवस्था करनी चाहिए।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि वन-महोत्सव के दौरान लगाए गए इन वृक्षों को बचाया जाए। आप अपने विभाग के कर्मचारियों को उचित निर्देश दें ताकि उनके व्यवहार में कुछ सुधार आ सकें।
धन्यवाद सहित,
दिनांक:…..
भवदीय
अनिल कुमार झा
संयोजक, वृक्षारोपण संघ, नई दिल्ली