Hindi Letter “Vishaya Parivartan hetu prarthna patra” , “विषय परिवर्तन हेतु प्रार्थना-पत्र लिखिए” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
अपने प्रधानाचार्य को विषय परिवर्तन हेतु एक प्रार्थना-पत्र लिखिए।
सेवा में,
प्रधानाचार्य
नेशनल काॅलेज
वाराणसी।
विषय: विषय परिवर्तन हेतु प्रार्थना-पत्र
श्रीमान जी,
आदर के साथ मेरा आपसे सविनय निवेदन है कि मैंने जुलाई माह – में भूगोल तथा अर्थशास्त्र विषय लिया था। मैं एक महीना इन विषयों की कक्षा में उपस्थित था। अब मैं महसूस करता हूॅ कि मेरी इन विषयों में कोई रूचि नहीं है। इसलिए मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे भूगोल तथा अर्थशास्त्र के स्थान पर इतिहास तथा नागरिक शास्त्र विषय प्रदान करें।
आपसे दयालुताभरे कार्य के लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूॅगा।
आपका आज्ञाकारी,
रूपचन्द वर्मा
दिनांक: 11-8-