Hindi Letter “Vidyalaya mein badhti hui Anushasanhinta me sudhar lante hetu Principal ko Patra”, “विद्यालय में बढ़ती हुई अनुशासनहीनता में सुधार लाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र”
विद्यालय में बढ़ती हुई अनुशासनहीनता में सुधार लाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
सेवा में
प्रधानाचार्य
विवेकानंद पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठ ‘A’ का छात्र हैं। मैं आपको विद्यालय में बढ़ती हुई अनुशासनहीनता से अवगत कराना चाहता हूँ। विद्यार्थी कक्षाओं में बम-पटाखों के धमाके करते हैं। वे प्रार्थना में भी पंक्ति बनाकर नहीं चलते हैं। पानी के नल पर भी धक्का-मुक्की होती है। कुछ विद्यार्थी विद्यालय में अकारण इधर-उधर घूमते रहते हैं। विद्यार्थियों की इस प्रकार की अनुशासनहीनता से विद्यालय का वातावरण दूषित होता जा रहा है। अतः आपसे अनुरोध है कि आप विद्यालय में बढ़ रही इस अनुशासनहीनता में सुधार लाने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाएँ।
दिनांक – 28 जून, 20….
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मयंक सिंघल
कक्षा-8-ब