Hindi Letter “Udhar Adayagi ke bare me nivedan patra ”, “उधार अदायगी के बारे में निवेदन पत्र ” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
उधार अदायगी के बारे में निवेदन पत्र
Udhar Adayagi ke bare me nivedan patra
महोदय,
मैं आशा करता हूँ कि आपको यह बात स्मरण होगी कि व्यक्तिगत असुविधा में पड़े होने के समय, आपने तीन माह पूर्व पाँच सौ रूपये का ऋण हमसे लिया था। मैं समझता हूँ कि उसकी अदायगी अब तक हो जानी चाहिये थी, कृपया शीघ्रताशीघ्र अदायगी कर दें।
विनीत,
राम बिहारी
उपरोक्त का उत्तर
परम प्रिय राम बिहारी जी,
कठिनाई से समय आपकी ओर से मदद किये जाने का बारम्बार धन्यवाद। कृपया संलग्न 1000/- का चेक स्वीकार कीजिये।
कृपया विश्वास करें, कठिन समय में मुझे ऋण देने के सम्बन्ध में मेरे दिल में आपके प्रति बेहद सम्मान है।
एक बार पुनः आभार व्यक्त करता हूँ।
आपका,
बिहारी राम