Hindi Letter “Thana Adhyaksh ko Pratham Suchna Report likhne ka Nivedan Patra”,”थानाध्यक्ष को प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखने का निवेदन पत्र”.
सड़क पर आप दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। कुछ राहगीरों ने आपको अस्पताल पहुँचाया। पूरी जानकारी देते हुए अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखने का निवेदन कीजिए।
सेवा में,
थानाध्यक्ष,
जनकपुरी थाना,
नई दिल्ली।
महोदय,
निवेदन है कि कल दिनांक……… को मैं अपने स्कूटर से टैगोर गार्डन से जनकपूरी लौट रहा था कि एक प्राइवेट बस सं0 क्स्च्.1.5620 ने मेरे स्कूटर को चैकपोस्ट, बी0 ब्लाॅक के चैराहे पर टक्कर मारी। इसमें मैं दुर्घनाग्रस्त होकर सड़क पर गिर पड़ा। मुझे काफी चोटें आईं। बस वाला भाग गया। यद्यपि वहाँ पुलिस का एक सिपाही भी था, पर वह मूकदर्शक बना रहा। वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने मेरी मदद की और मुझे दीनदयाल अस्पताल पहुँचाया। वहाँ मुझे इमरजेंसी में चार घंटे के लिए रखा गया। आवश्यक उपचार के पशचात् रात दस बजे मुझे छुट्टी दे दी गई। अभी मैं चलने-फिरने की स्थिति में नहीं हूँ।
इस घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखने की कृपा करें और इसकी एक प्रति मुझे भी उपलब्ध कराएँ। प्राइवेट बस का पता लगाकर उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करके मुझे सूचित करने का कष्ट करें।
धन्यवाद सहित
दिनांकः……..
मोहनलाल शर्मा
5/62, महावीर नगर, नई दिल्ली