Hindi Letter “Shiksha nideshak ko naukari ke liye prarthna patra ”, “शिक्षा निदेशक को नौकरी के लिए प्रार्थना-पत्र” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
शिक्षा निदेशक उ0प्र0 को नौकरी के लिए प्रार्थना-पत्र लिखो।
Shiksha nideshak ko naukari ke liye prarthna patra
सेवा में,
शिक्षा निदेशक महोदय,
यू0पी0 बोर्ड आॅफ एजुकेशन,
इलाहाबाद।
दिनांक: 22 जनवरी, —
मान्यवर,
सादर निवेदन है कि दिनंाक 20 जनवरी, — के द टाइम्स आॅफ इण्डिया में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार मुझे ज्ञात हुआ है कि आपके अधीन अध्यापकों की कुछ रिक्तियां हैं। स्वयं को मैं उक्त पद के योग्य पात्र समझ कर आवेदन कर रहा हूँ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि अगर मेरा चयन किया गया तो अपने कार्यों से मैं पूर्णरूपेण सन्तोष जनक सेवा करने का प्रयास करूँगा।
मेरी शैक्षिक योग्यताओं और अनुभवों का विवरण निम्नवत् है-
नाम विजय कुमार
उम्र 23 वर्ष
डी0एस0 इण्टर काॅलेज (अलीगढ़) और डी.एस. डिग्री काॅलेज अलीगढ़ से मैंने शैक्षिक योग्यताएँ प्राप्त कीं।
परीक्षाएँ जो उत्तीर्ण कीं श्रेणी वर्ष
हाई स्कूल द्वितीय 1985
इण्टरमीडिएट द्वितीय 1987
बी0ए0 द्वितीय 1990
एल0टी0 थयोरी एवं प्रैक्टिकल द्वितीय 1991
अनुभवः अस्थायी अध्यापक के रूप में जुलाई, 1992 से एक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल की सेवा की।
भवदीय,
विजय कुमार