Hindi Letter “Shaher me Dayniya Swacchta Vyavastha se avgat karte hue Nagarpalika Adhyaksh ko patra”, “शहर में दयनीय स्वच्छता व्यवस्था से अवगत करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र”
शहर में दयनीय स्वच्छता व्यवस्था से अवगत करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक….
संवा में,
अध्यक्ष,
नगर पालिका, बुलन्दशहर
उत्तर प्रदेश
विषय : दयनीय स्वच्छता व्यवस्था
प्रिय महोदय!
मैं आपका ध्यान शहर में बढ़ती अस्वच्छता की ओर अकार्षित करना चाहता हूँ। शहर में करीब तीन हफ्ते से सफाई कर्मियों की हड़ताल चल रही है। इस कारण जगह-जगह गन्दगी के ढेर लग गए हैं। जीटी रोड स्थित डी.ए.वी. कॉलेज के सामने तो दो टन से ज्यादा कड़ा पड़ा है। लोगों का यहाँ आना-जाना मुश्किल हो गया है। बदबू की वजह से लोग घर छोड़ कर जाने लगे हैं। एक तो बेशुमार सड़कों पर पड़ा कूड़ा और दूसरी ओर निरन्तर हो रही बरसात ने हालात और खराब कर दिए हैं। आलम यह है कि कडेदार बरसाती पानी घरों में प्रवेश कर गया है और रसोई तक पहुंच गया है। अगर यही हालात रहे तो शहर बहुत जल्द भयानक बीमारियों की चपेट में आ जाएगा। जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं उनसे तो लगता नहीं है कि हड़ताल जल्दी खत्म होगी। आपसे निवेदन है कि -आप शीघ्र इस मामले में त्वरित कदम उठाएँ। और शहर की सफाई वैकल्पिक व्यवस्था कराएँ।
भवदीय
पूजा शर्मा
बुलन्दशहर,
उत्तर प्रदेश, दिल्ली।