Hindi Letter “Shahar me Avedh Khanan se Nipatne ke sandharbh me Sampadak ko Patra”, “शहर में अवैध खनन से निपटने के संदर्भ में संपादक को पत्र”
शहर में अवैध खनन से निपटने के संदर्भ में संपादक को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक……
सेवा में,
कार्यकारी संपादक
दैनिक जागरण,
नोएडा (उत्तर प्रदेश)।
विषय : अवैध खनन से निपटने के संदर्भ में
महोदय!
मैं आपका ध्यान मजनू टीले के किनारे बहती यमुना तट पर हो रहे अवैध खनन के बारे में खींचना चाहता हूँ। यहाँ प्रतिदिन पचासों ट्रक रेत के भर कर जा रहे हैं। यह काम कुछ सरकारी कर्मचारी और पुलिस की मिली-भगत से हो रहा है। आप जानते हैं कि इस क्षेत्र में खनन पर प्रतिबंध है। लेकिन खनन माफिया को कोई परवाह नहीं है। जब इस क्षेत्र के रक्षकों को ही खरीद लिया गया है तब उन्हें रोकेगा कौन? आपको यह भी बताना चाहता हूँ कि पिछले महीने एक कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी ने कुछ अवैध ट्रक पकड़े थे। कुछ दिन यह काम रुका रहा। लेकिन पता चला किसी बाहुबली के हस्तक्षेप से फिर अवैध खनन शुरू हो गया है। कहा जाता है कि रेत माफिया का दिल्ल्ली सरकार के कुछ मंत्रियों से संबंध है। उसी की कृपा से यह काम पुनः शुरू हो गया है। आपसे अनुरोध है, यह पत्र प्रकाशित कर मेरे विचार संबंधित उच्च अधिकारी तक पहुँचाए ताकि अवैध खनन पर नकेल लग सके।
भवदीय,
मामचंद गुप्त,
भजन पुरा, दिल्ली।