Hindi Letter “Sansanikhez padtal se samachar channel janch me badhak hone ke sandharbh me”, “सनसनीखेज पड़ताल से समाचार चैनल जाँच में बाधक होने के संदर्भ में संपादक को पत्र”
सनसनीखेज पड़ताल से समाचार चैनल जाँच में बाधक होने के संदर्भ में संपादक को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक…
संवा में,
कार्यकारी संपादक,
नवभारत टाइम्स
बहादुरशाह जफर मार्ग,
नई दिल्ली।
विषयः सनसनीखेज पड़ताल से समाचार चैनल जाँच में बाधक होने के संदर्भ में
महोदय,
पिछले दिनों तिलक नगर क्षेत्र में नाइजीरिया के 25 वर्षीय नागरिक की घर की बालकनी से धक्का देकर हत्या कर दी गई। समाचार चैनलों ने इस घटना की पूरी जाँच-पड़ताल किए बगैर इसे आत्महत्या करार दे दिया। को विचार में इस आपराधिक घटना को सनसनीखेज बनाना गलत है। बिना जाँच-पड़ताल के किसी को आरोपी नहीं बनाया जा सकता और न दोषी ही। चश्मदीद गवाह इसे हत्या का मामला करार दे रहे हैं जबकि टी. वी. चैनल इसे आत्महत्या करार दे रहे हैं। आशा है आप मेरे विचार अपने प्रतिष्ठित पत्र में प्रकाशित करेंगें।
धन्यवाद सहित,
भवदीय,
लाकेश राय,
दिल्ली।