Hindi Letter “Sadak, Bijli, Pani ki samasya ke liye Vidhayak ko Patra ”,”सड़क, बिजली, पानी की समस्याएँ के लिए विधायक को पत्र”.
आपके विधायक चुनाव जीतने के बाद आपके क्षेत्र में नहीं आए। क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं हुआ। सड़क, बिजली, पानी की समस्याएँ जस की तस हैं। चुनावी वायदों की याद दिलाते हुए विधायक को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराइए।
सेवा में,
विधायक महोदय,
हसनपुर क्षेत्र,
पलवल, हरियाणा।
मान्यवर,
आप इस क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव एक वर्ष पूर्व जीतकर हरियाणा विधान सभा में गए थे। चुनाव के समय आपने अनेक चुनावी वायदे किए थे। इनमें बिजली, पानी का प्रबंध तथा सड़कों के निर्माण के वायदे प्रमुख थे।
एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आप इस क्षेत्र में लौटकर दोबारा नहीं आए। यहाँ के मतदाता आपके वायदों को पूरा होते देखने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यहाँ अभी भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। बिजली-पानी की समस्याएँ जस की तस हैं। यहाँ के निवासी बिजली-पानी के संकट से बहुत परेशान हो रहे है।
आशा है आपको अपने चुनावी वायदे याद होंगे। क्या यहाँ के निवासी आपसे इस वर्ष में उनके पूरा होने की उम्मीद कर सकते है? इस वर्ष आप अपने वायदों को अवश्य पूरा करेंगे।
धन्यवाद सहित,
दिनांक: ……………
भवदीय
रघुराज शर्मा (सरपंच)
दीघौर गांव, हरियाणा