Hindi Letter “Rajmargo ka Rak-Rakhav Kharab hone par Rajmarg Adhikari ko Patra”, “राजमार्गों का रखरखाव असंतोषजनक होने पर राजमार्ग अधिकारी को पत्र ”
राजमार्गों का रखरखाव असंतोषजनक होने पर राजमार्ग अधिकारी को पत्र
परीक्षा भवन
दिनांक……
सेवा में,
अध्यक्ष,
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण,
नई दिल्ली।
विषय: राजमार्गों का रखरखाव असंतोषजनक
महोदय!
मुझे पिछले दिनों एक विवाह समारोह में अमृतसर जाने का अवसर प्राप्त हुआ। वहाँ के राजमार्ग के संबंध में आपसे बात करना चाहता हूँ। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पथकर अचानक 200 रुपए बढ़ा दिया गया है। पहले इस मार्ग पर पथकर सौ रुपए ही था। यह भी किसी से छिपा नहीं है कि इस राजमार्ग की दशा अत्यन्त दयनीय है। अंबाला से करनाल तक का मार्ग अत्यंत चिंताजनक है। यह कई जगह से टूटा-फूटा है। पिछले छह महीने में कई जगह ऐसी दिखाई देने लगी हैं जिन पर एक-एक फूट गड्ढ़े पड़े हैं। इन गड्ढ़ों से बचने के लिए वाहन चालक कई बार संतुलन खो बैठते हैं और दुर्घटनाएं घट जाती हैं। खराब सड़क के कारण घंटों यातायात जाम रहता है। बारिश में तो हालात और ज्यादा खराब हो जाते हैं। आपसे आग्रह है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग की शीघ्र मरम्मत कराई जाए ताकि वाहनचालकों को सुविधा हो और यात्री अनचाहे हादसों के शिकार न हों।
भवदीय,
रीतेश दीवान,
पानीपत,
हरियाणा।