Hindi Letter “Postmaster ko Dakiye ki Shikayat karte hue Patra”, “डाकपाल को डाकिए की शिकायत करते हुए पत्र लिखों” for Class 9, 10, and 12 Students.
डाकपाल को डाकिए की शिकायत करते हुए पत्र लिखों।
Postmaster ko Dakiye ki Shikayat karte hue Patra
सेवा में,
डाकपाल महोदय,
मुख्य डाकघर,
शाहदरा दिल्ली।
मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपका ध्यान शाहदरा के डाकिया श्री रामफल के कार्य के प्रति लापरवाही की ओर ध्यान दिलाना चाहता हूँ।
रामफल नियमित रूप से डाक का वितरण नहीं करता है, वह सप्ताह में दो-तीन दिन के लिए डाक बाँटने आता है। उसके आने का समय निश्चित नहीं है। कभी 12 बजे डाक-वितरण करने आता है तो वह कभी-कभी सांय 4 बजे आता है। हमने अपने घरों के बाहर लैटर-बक्स लगा रखे हैं, परंतु वह उनमें पत्र नहीं डालता। कई बार वह आवश्यक पत्र बाहर ही फेंककर चला जाता है। इससे लागों के आवश्यक पत्र गुम हो जाते हैं। मोहल्ले के लोगों ने उससे कई बार शिकायत की है, लेकिन वह सुनी-अनसुनी कर देता है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप श्री रामफल को सुचारू रूप से कार्य करने का निर्देश दें या उसे स्थानांतरित करके किसी नए डाकिए को हमारे मोहल्ले का काम सौपें।
आशा है कि आप हमारी शिकायत की ओर ध्यान देंगे।
सधन्यवाद
भवदीय
दिनांक 13/02/09
संजीव परमार
एवं
मौहल्ले के अन्य गणमान्य लोग