Hindi Letter “Pitaji se paise mangvane hetu patra” , “पुस्तके खरीदने के लिए पैसे मंगवाने हेतु पत्र लिखिए” Hindi Letter for Class 10, Class 12 and Graduate Classes
पुस्तके खरीदने के लिए पैसे मंगवाने हेतु के लिए पिताजी को एक पत्र लिखिए।
आर0जी0 इण्टर काॅलेज,
सहारनपुर।
16 जुलाई, -2017
आदरणीय पिताजी,
मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।
अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।
माताजी को सादर प्रणाम और रेणु को प्यार।
आपका स्नेहकांक्षी पुत्र,
रामपाल
Thanks
Thq …..