Hindi Letter “Ped-Paudho ki dekhbhal karne ki prerna dete hue anuj ko patra”, “पेड़-पौधों की देखभाल करने की प्रेरणा देते हुए अनुज को पत्र” for Class 9, 10 and 12 Students.
पेड़-पौधों की देखभाल करने की प्रेरणा देते हुए अनुज को पत्र लिखिए।
120, मालवीय नगर,
जोधपुर।
दिनांक- 10 दिसंबर, 20….
प्रिय हितेन,
सदैव प्रसन्न रहो
पिछले सप्ताह मुझे तुम्हारे छात्रावास निरीक्षक का पत्र मिला, जिसमें उन्होंने शिकायत की है कि तुम छात्रावास में लगे पेड़-पौधों को नुकसान पहुँचाते हो। पेड़-पौधे हमारे मित्र हैं। इन्हीं से हमें अपना भोजन, वस्त्र और औषधियाँ आदि मिलती हैं। पेड़-पौधे ही प्रदूषण की रोकथाम तथा प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में हमारी सहायता करते हैं। अतः यह हमारा कर्तव्य है कि हम अधिक-से-अधिक पेड़-पौधे लगाएँ तथा इनकी देखभाल करें।
आशा है कि तुम अब शिकायत का मौका नहीं दोगे और छात्रावास तथा विद्यालय दोनों में ही पेड़-पौधों की देखभाल करोगे। घर पर सभी तुम्हें याद करते हैं। माता जी-पिता जी की तरफ से तुम्हें आशीर्वाद और मेरी ओर से बहुत-बहुत स्नेह।
तुम्हारा बड़ा भाई,
अंकित