Hindi Letter “Pani ke Miter ki Shikayat ”,”पानी के मीटर की शिकायत”.
पानी के मीटर की शिकायत
Pani ke Miter ki Shikayat
सेवा में,
कार्यपालक अभियंता
गंजाम जल बोर्ड
गंजाम, उडीसा।
विषयः पानी का मीटर बंद होने के संदर्भ मंे
महोदय,
मैं बरहमपूर क्षेत्र का निवासी हूँ। मेरा मकान न.ं ए-207 है। विगत चार मास से हमारे मकान पर लगा पानी का मीटर बंद पड़ा है। इस बारे में कई बार मीटर रीडर से मौखिक शिकायत की गई, किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अतः अब मै लिखित शिकायत कर रहा हूँ। मीटर खराब होने के कारण पानी का अनुमानित बिल आ रहा है और मैं उसे नियमित रूप से जमा कर रहा हूँ, पर खपत का सही आकलन नहीं हो पा रहा है। अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि या तो इस मीटर को ठीक करवाएँ अथवा इसे बदलवाने की व्यवस्था कराएँ। मै इसका प्य वहन करने को तैयार हूँ।
आशा है आप इस समस्या का निदान तत्काल कराने की कृपा करेंगे। मैं इस पत्र के साथ पिछले तीन मास के पानी के भुगतान किए गए बिलों की फोबे प्रति संलग्न कर रहा हूँ।
भवदीय
(हस्ताक्षर……………)
नवीन पटनायक
ए.207, अनंतनगर, दूसरी गली
बरहमपुर, गंजाम -60002, उड़ीसा
दिनांक 15 जुलाई, 200…
*संकग्नक-पानी के जमा किये पुराने बिलों की फोटो प्रति
Thanks a lot!
Very helpful